Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नालासोपारा की पार्किंग में लगी भीषण आग, कैमिकल से भरा ट्रक भी जलकर हुआ राख

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:40 AM (IST)

    नालासोपारा के धानिव बाग इलाके की एक पार्किंग में आग लग गई। वहां खड़ी 7 गाड़ियां जलकर राख हो गई। पार्किंग में केमिकल से भरा ट्रक भी खड़ा था जिसमें आग ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maharashtra: नालासोपारा में स्थित पार्किंग में लगी भीषण आग

    एएनआई, पालघर (महाराष्ट्र)। नालासोपारा के धानिव बाग इलाके की एक पार्किंग में आग लग गई। वहां खड़ी 7 गाड़ियां जलकर राख हो गई। पार्किंग में केमिकल से भरा ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं दी गई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नालासोपारा में धानिव बाग इलाके में एक खुली पार्किंग में बुधवार रात आग लग गई।

    उन्होंने कहा, वहां खड़े सात वाहन जलकर राख हो गए। पार्किंग स्थल में रसायनों से भरा एक ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई।

    सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

    किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: आज वित्त मंत्री पेश करेंगी अंतरिम बजट, जम्मू-कश्मीर के लिए आवंटित होगी विशेष धनराशि

    यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी फैसले को बताया पूरी तरह से गलत, कहा- 'यह पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन'