Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: पानी मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर किया लोहे की रॉड से हमला, हुई मौत; आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 01:20 PM (IST)

    पुणे के मुंधवा क्षेत्र में एक व्यक्ति के पानी मांगने पर उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राकेश तुकाराम गायकवाड़ (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पानी मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी पर सीमेंट के ब्लॉक और लोहे की रॉड से हमला किया।

    Hero Image
    पानी मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर किया लोहे की रॉड से हमला

    एएनआई, पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे के मुंधवा क्षेत्र में एक व्यक्ति के पानी मांगने पर उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राकेश तुकाराम गायकवाड़ (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी मांगने पर हुई हिंसक बहस

    पानी मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी पर सीमेंट के ब्लॉक और लोहे की रॉड से हमला किया।

    मृतक की पहचान पुणे निवासी श्रीकांत अलहट के रूप में हुई है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब अकेले रहने वाले अलहट ने गायकवाड़ से पानी मांगा। अलहट की इस छोटी सी मांग ने गायकवाड़ को गुस्सा दिला दिया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और गायकवाड़ ने अलहट पर घातक हथियारों से हमला कर दिया।

    पड़ोसी पर किया लोहे की रॉड से हमला

    उन्होंने कहा, गायकवाड़ और अलहट के बीच संबंध ठीक नहीं थे, क्योंकि अलहट शराब पीने की आदत से ग्रस्त था। आधी रात को पानी की मांग करना ही वह मोड़ था, जिसके कारण यह दुखद परिणाम हुआ। अलहट बेहोश हो गया और अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

    पीड़िता के भाई संतोष अलहट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सोमवार को मुंधवा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई।

    मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मंदिर से चुराई गई 500 साल पुरानी कांस्य मूर्ति वापस आएगी भारत, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया एलान

    यह भी पढ़ें- Tripura News: टिपरा मोथा के मंत्री राज्य सरकार के विभाग बंटवारे से हैं नाखुश, अमित शाह से मिलकर रखेंगे अपनी बात