महाराष्ट्र सरकार का कृषि पुरस्कार पाने वाले एक किसान ने की आत्महत्या, नोट में लिखी हैरान करने वाली बात
महाराष्ट्र सरकार का 2020 का युवा शेतकारी कृषि पुरस्कार पाने वाले एक किसान ने फसल और सिंचाई संबंधी समस्याओं के चलते गुरुवार को बुलढाणा जिले में आत्महत्या कर ली। चार पन्नों के सुसाइड नोट में फसल उत्पादन में कमी और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की कमी की बात कही गई है। वह चाहते थे कि सरकार खेतों में पानी की आपूर्ति की कमी का समाधान निकाले।
पीटीआई, बुलढाणा। महाराष्ट्र सरकार का 2020 का 'युवा शेतकारी' कृषि पुरस्कार पाने वाले एक किसान ने फसल और सिंचाई संबंधी समस्याओं के चलते गुरुवार को बुलढाणा जिले में आत्महत्या कर ली।
अंधेरा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 42 वर्षीय कैलाश नागरे ने सुबह देउलगांवराजा तहसील के शिवनी आरमाल गांव में अपने खेत में जहर खा लिया। चार पन्नों के सुसाइड नोट में फसल उत्पादन में कमी और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की कमी की बात कही गई है।
पुलिस कर रही जांच
वह चाहते थे कि सरकार खेतों में पानी की आपूर्ति की कमी का समाधान निकाले। सुसाइड नोट में इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। अधिकारी ने कहा कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।