Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: पालघर में चाय की दुकान पर हुई 3 दोस्तों में मारपीट, 1 की मौत और 2 हुए घायल

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 18 May 2023 10:58 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक चाय की दुकान में कथित तौर पर तीन दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान 1 की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पालघर में चाय की दुकान पर हुई 3 दोस्तों में मारपीट

    पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक चाय की दुकान में कथित तौर पर 3 दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान 1 की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब नालासोपारा इलाके में स्थित चाय की दुकान में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई।

    उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक यह स्थापित नहीं कर पाई है कि चाय केंद्र में वास्तव में क्या हुआ था क्योंकि घटना के समय इसके शटर बंद थे।

    पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान रौनक तिवारी (27) के रूप में हुई है।

    अधिकारी ने कहा कि चाय की दुकान के अंदर विस्फोट और आग लग गई, जिसके बाद वसई-विरार नगर निगम के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर एक शव पड़ा हुआ मिला था।

    अधिकारी ने कहा कि परिसर में खून के धब्बे भी पाए गए हैं और लड़ाई के सबूत मिले हैं जिसमें लोहे के पाइप का इस्तेमाल किया गया होगा।

    उन्होंने कहा कि एक गैस पाइप भी टूटा हुआ पाया गया है।

    अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि घटना के समय 3 व्यक्तियों के बीच कुछ विवाद हुआ था।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।