1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में दोषी मुस्तफा डोसा की मौत
बता दें कि मुस्तफा डोसा ने हृदय रोग के बारे में विशेष अदालत को सूचित किया था और कहा था कि वह एक बायपास सर्जरी कराना चाहता है।
मुंबई, जेएनएन। 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में दोषी करार दिए मुस्तफा डोसा की जे.जे. अस्पताल में मौत हो गयी। डोसा को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद जे.जे. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों के अनुसार उसे सीने में दर्द के साथ ही संक्रमण की समस्या थी।
इसके अलावा मुस्तफा को हाई बीपी और मधुमेह भी था। बता दें कि मुस्तफा डोसा ने हृदय रोग के बारे में विशेष अदालत को सूचित किया था और कहा था कि वह एक बायपास सर्जरी कराना चाहता है। अदालत में कल विशेष सरकारी अभियोजक ने मुस्तफा डोसा के लिए मौत की सजा मांगी थी, जिस दलील पर काफी बहस हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।