महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर की तोड़फोड़, 19 गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ...और पढ़ें

पुणे, प्रेट्र। पुणे में कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार संग्राम थोपटे को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के कारण ये कार्यकर्ता काफी नाराज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को संग्राम थोपटे के समर्थकों ने शिवाजी नगर इलाके में स्थित कांग्रेस कार्यालय में धावा बोल तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। थोपटे के मंत्री न बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था जिसे लेकर कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की। संग्राम थोपटे भोर सीट से विधायक हैं और पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के पुत्र हैं। कांग्रेस विधायकों ने इस घटना पर कहा कि जो हुआ वो निंदनीय है। नेतृत्व का फैसला हमें मंजूर है और भविष्य में भी मंजूर होगा।
शिवाजी नगर थाना पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार थोपटे के 19 समर्थकों को मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। थोपटे को मंत्री न बनाये जाने के कारण इनमें भारी आक्रोश था। ज्ञात हो कि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।