Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कपड़े उतारने के लिए करते थे मजबूर', कोचिंग सेंटर के दो टीचर नाबालिग स्टूडेंट के साथ 10 महीनों तक करते रहे यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 05:07 PM (IST)

    पीड़ित लड़की की ओर से गुरुवार (26 जून, 2025) को शहर के शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के बीड में एक कोचिंग सेंटर के दो शिक्षकों पर 17 साल की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को बताया कि इन शिक्षकों पर छात्रा के साथ 10 महीनों तक यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित लड़की की ओर से गुरुवार (26 जून, 2025) को शहर के शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    'कपड़े उतारने के लिए करते थे मजबूर'

    पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायत के मुताबिक, छात्रा को 30 जुलाई, 2024 से लेकर 25 मई, 2025 तक ये दरिंदगी झेलनी पड़ी। दोनों टीचर उसे कोचिंग सेंटर के ऑफिस बुलाते थे और उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर करते थे। ऐसी हालत में उसकी तस्वीरें क्लिक करने के बाद वे उसके साथ अश्लील हरकतें भी किया करते थे।"

    इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), 76 (महिला को निर्वस्त्र करने या नग्न होने के लिए मजबूर करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 78 (पीछा करना), 3(5) (सामान्य इरादा) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है।

    ये भी पढ़ें: 'गार्ड रूम में ले गए... गेट बंद कर मेरा रेप किया', कोलकाता गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां