Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागरात में दुल्हन करने लगी बहाना, बोली- अच्छा नहीं लग रहा...; पति को हुआ शक और बुला ली पुलिस

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    Ujjain Marriage Fraud उज्जैन के घट्टिया में एक युवक ने 1.80 लाख रुपये देकर एक युवती से शादी की। शादी के दो दिन बाद दो महिलाएं दुल्हन को लेने आईं। युवक को संदेह होने पर उसने दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुलाया। दुल्हन को लेने आई एक महिला ने युवक को इंदौर के एक विधायक का रिश्तेदार बताकर धमकाया।

    Hero Image
    संजय ने भावना मराठे को शादी के लिए पसंद किया था।

    जेएनएन, घट्टिया/उज्जैन। उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछडौद में रहने वाले युवक का 16 जून को मंदिर में विवाह हुआ था। युवक ने 1.80 लाख रुपये देकर युवती से विवाह किया था। दो दिन बाद ही उसकी पत्नी को लेने के लिए दो रिश्तेदार महिलाएं आ गई। युवक को शंका होने पर दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन को लेने आई एक महिला ने युवक को इंदौर के एक विधायक को रिश्तेदार बताते हुए धमकाया। घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने बताया कि संजय बैरागी (35) निवासी बिछडौद घट्टिया वाहन ड्राइवर है। उसका विवाह नहीं हो रहा था। उसके मौसा ने इंदौर निवासी एक लड़की से शादी करवाने की बात कही थी।

    वीडियो कॉल पर देखा था घर

    संजय शादी के लिए लड़की देखने बड़वाह गया था जहां उसे दो युवतियों से मिलवाया गया था। संजय ने भावना मराठे निवासी लक्ष्मणपुरा इंदौर को पसंद किया। भावना ने वीडियो कॉल पर संजय का घर देखा था। इसके बाद शादी के लिए हां कर दी थी। शादी तय होने के बाद भावना के स्वजन ने गाड़ी से उज्जैन आकर शादी करने के लिए 11 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए थे।

    16 जून को भावना तीन लोगों के साथ गांव आई थी। शादी करने से पूर्व 1.80 लाख रुपये नकद लिए थे। जिसका वीडियो बनाया गया और एक शपथ पत्र भी बनाया था। जिसमें छह माह पूर्व की तारीख डाली गई थी। इसके बाद गांव के मंदिर में शादी करवा दी गई।

    परिवार ने नजर रखना शुरू कर दिया

    संजय का कहना है कि शादी के बाद से ही भावना ने उससे दूरी बना ली थी। उसने सुहाग रात को ही कहा कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही है। परिवार को शंका होने पर उन्होंने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया था।

    बुधवार रात को भावना किसी से फोन पर कह रही थी कि मुझे यहां से ले जाओ। गुरुवार सुबह दो महिलाएं भावना को लेने आ गई। शंका होने पर संजय ने भावना को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान एक महिला संजय को धमका रही थी कि इंदौर का विधायक मेरा रिश्तेदार है। जिसका वीडियो भी किसी ने मोबाइल से बना लिया।

    यह भी पढ़ें: राजा-सोनम केस में मिस्ट्री गर्ल अलका की एंट्री, हत्याकांड में आया नया मोड़; 'बेस्ट फ्रेंड' का होगा पर्दाफाश?