उज्जैन में दो समुदायों में झड़प के बाद पथराव, 3 लोग घायल; इलाके में पसरा तनाव
उज्जैन में मक्सी रोड पर दो समुदायों के बीच शुक्रवार देर रात झड़प हो गई जिसमें पत्थरबाजी हुई और 3 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले में हुई इस घटना के बाद तनाव फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उज्जैन में शुक्रवार देर रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की गई और इसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मामले की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
मामला मक्सी रोड पर पांड्या खेड़ी इलाके का है। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले में आता है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और स्थिति बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त किया।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद दो थानों की पुलिस टीम इलाके में पहुंच गई। इसके बाद अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके नाम आशिफ, सलमान, सोनू, कादर, भेरू, छोटू, शादाब और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि लाठी, चाकू और तलवारों से लैस युवकों का एक समूह मक्सी रोड स्थित नारायण सिंह के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके भाई रघुबीर और अन्य लोग घायल हो गए। जब परिवार की महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की गई, तो उन पर भी हमला किया गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एएसपी के मुताबिक, स्थिति इसलिए भी बिगड़ गई, क्योंकि एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य भी पीड़ित परिवार के समर्थन में पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव हुआ था।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली इंस्पेक्टर, आईडी मांगते ही खुली पोल; गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।