Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjain News: रेलवे स्टेशन पर जल्द वीआर तकनीक से यात्री देख सकेंगे भस्म आरती, निजी कंपनी को दिया दो साल के लिए ठेका

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 06:15 AM (IST)

    महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा रोजाना होने वाली भस्म आरती में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन और प्रोटोकाल के माध्यम से रोजाना 1800 लोगों को भस्म आरती में प्रवेश मिल पाता है। हजारों भक्त भस्म आरती में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। वहीं रेलवे प्रशासन उज्जैन-इंदौर रेलवे स्टेशन पर वीआर तकनीक से भस्म आरती देखने की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर जल्द वीआर तकनीक से यात्री देख सकेंगे भस्म आरती

    जेएनएन, उज्जैन। देशभर से उज्जैन आने वाले यात्रियों को अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर ही भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव हो सकेगा। निजी कंपनी वर्चुअल रियलिटी की सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध करवा सकेगी। तकनीक से यात्री निर्धारित शुल्क चुकाकर ऐसा अहसास कर सकेंगे, जैसे कि वह भगवान महाकाल के पास खड़े होकर ही आरती देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे दो साल के लिए कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी ने निर्धारित राशि जमा कर दी है। रेलवे ने कंफर्मेशन लेटर भी जारी कर दिया है। कंपनी जल्द सेवा शुरू करेगी। देशभर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की कामना होती है कि वह भोर में मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दर्शन करे।

    महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा रोजाना होने वाली भस्म आरती में प्रवेश के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और प्रोटोकाल के माध्यम से रोजाना 1800 लोगों को भस्म आरती में प्रवेश मिल पाता है। हजारों भक्त भस्म आरती में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे भक्त जो आरती को देखना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे प्रशासन उज्जैन व इंदौर रेलवे स्टेशन पर वीआर तकनीक से भस्म आरती देखने की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

    वीआर हेडसेट को सिर पर पहना दिया जाता है। इससे वह चाहे तो 360 डिग्री घूमकर भी मंदिर के अंदर का अहसास कर सकते हैं। डिवाइस थ्रीडी माउस की तरह काम करेगा और छह डिग्रियों में मूवमेंट करेगा।

    दो साल के लिए 21 लाख रुपये का ठेका

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निजी कंपनी को रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। दो साल के लिए कंपनी के 21 लाख रुपये में ठेका दिया है। कंपनी ने राशि जमा भी करवा दी है। रेलवे ने इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह भी तय कर दी है। कंपनी ही शुल्क तय कर यात्रियों को सुविधा देगी। महाकाल मंदिर की भस्म आरती के अलावा ओंकारेश्वर मंदिर और मांडू के भी दृश्य यात्री देख सकेंगे। उज्जैन के अलावा इंदौर स्टेशन पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।