Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 05 May 2025 01:11 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में आग लगने की खबर सामने आ रही है। मंदिर के गेट नंबर 1 पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि आग की लपटें काफी तेज थीं। इस हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में लगी आग। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में अचानक आग लग गई। सोमवार की सुबह लगभग 12 बजे मंदिर के गेट पर आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में लगी आग

    यह घटना आज यानी सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। महाकाल मंदिर में बने फैसिलिटी सेंटर के पास बने प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। यह कंट्रोल रूम मंदिर के गेट नंबर 1 पर बना है। इसी कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बड़े क्षेत्रफल में फैल गई।

    यह भी पढ़ें- 'कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल

    आग लगने की वजह

    आग लगने की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मगर खबरों की मानें तो आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करते हुए आग लगने का सटीक कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    अधिकारी भी पहुंचे

    बाबा महाकाल मंदिर में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक लपटें काफी तेज हो चुकी थीं। काफी देर की मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इसके अलावा उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।

    श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

    मंदिर में आग की खबर से श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं के उधर जाने पर रोक लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि मंदिर से उठते धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था।

    यह भी पढ़ें- पाक के उड़ेंगे होश; पहले सिंधु समझौते पर लगा झटका और अब हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू; क्या है भारत का प्लान?