Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Chalisa: मोहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा का पाठ, उज्जैन में दिखी एकता की शानदार मिसाल

    बुधवार सुबह मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। कचहरी चौराहे पर नगर परिषद द्वारा जुलूस का स्वागत किया जा रहा था। परिषद अध्यक्ष पार्षदों और हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस का फूलों की माला से स्वागत किया जिस दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Fri, 19 Jul 2024 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    जुलूस का फूल-माला से स्वागत किया गया। (फोटो, सोशल मीडिया)

    जेएनएन, उज्जैन। उज्जैन जिले के उन्हेल में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। उन्हेल में कचहरी चौक पर नगर परिषद द्वारा उस्तादों के स्वागत समारोह के दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजिया जुलूस के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। दरअसल, उज्जैन के पास उन्हेल में मोहर्रम के जुलूस का एक वीडियो सामने आया है। गंगा जमुनी तहजीब का यह बेमिसाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    जुलूस का फूल-माला से स्वागत हुआ

    बुधवार सुबह मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। कचहरी चौराहे पर नगर परिषद द्वारा जुलूस का स्वागत किया जा रहा था। परिषद अध्यक्ष, पार्षदों और हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस का फूलों की माला से स्वागत किया, जिस दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

    हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग देश को आगे बढ़ाएं

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्हेंल में मुस्लिम समाज के लोग भी दिल से हुए इस स्वागत की सराहना कर रहे हैं। मुस्लिम समाज का मानना है कि हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग एक होकर देश हो आगे बढ़ाएं। इसी से हम सभी की तरक्की होगी।

    ये भी पढ़ें: Indore Bank Robbery: बैंक में डकैती के बाद ई-रिक्शे वालों ने आरोपित को लूटा, सामने आई एक और नई कहानी