Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjain Girl Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित के घर पर चला 'मामा का बुलडोजर', ढहाया गया मकान

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:11 PM (IST)

    महाकाल की नगरी उज्जैन में मानवता को शर्मसार करने वाले आरोपित पर मामा कहर बनकर बरसे हैं। सतना की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित ऑटो ड्राइवर का मका ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित पर 'मामा की कार्रवाई' (जागरण फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में मानवता को शर्मसार करने वाले आरोपित पर 'मामा' कहर बनकर बरसे हैं। सतना की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित ऑटो ड्राइवर का मकान प्रशासन ने ढहा दिया। कहा जा रहा है कि आरोपित के पिता ने सालों से सरकार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। हालांकि, नगर निगम ने पहले ही जमीन खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखिये प्रशासन की कार्रवाई

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने ऑटो ड्राइवर भरत सोनी का नानाखेड़ा स्थित मकान ढहा दिया। इस दौरान नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, आरोपित ने सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए धार्मिक स्थल एवं मकान बना रखा था।

    यह भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने बयां किया दर्द

    आरोपित को जल्द सजा दिलाने का हो रहा प्रयास

    आरोपित भरत सोनी को जल्द-से-जल्द सजा दिलाने की कोशिश हो रही है। इसके लिए पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की कोशिशें कर रही है। वहीं, आरोपित के पिता ने इस शर्मनाक करतूत के लिए फांसी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मैं बेटे से मिलने के लिए कहीं पर भी नहीं जाऊंगा। मेरे बेटे को फांसी दी जानी चाहिए।

    मदद की गुहार लगाती रही नाबालिग

    सनद रहे कि 25 सितंबर को मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग आधी रात को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भटक रही थी। ऐसे में भरत सोनी ने उसे अपनी ऑटो में बिठाया और जीवनखेड़ी क्षेत्र ले गया, जहां पर ऑटो ड्राइवर ने मानवता को शर्मसार करते हुए हैवानियत भरे कृत्य को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें: 72 घंटे... 1000 CCTV फुटेज... पांच आरोपी गिरफ्तार; कैसे सुलझी बच्ची से रेप केस की गुत्थी?

    इस घटना के बाद तकरीबन आठ किमी तक अर्धनग्न अवस्था में नाबालिग पीड़िता मदद की गुहार लगाती हुई पैदल भटकती रही, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। अंतत: दांडी आश्रम के राहुल आचार्य ने बच्ची को ऐसी अवस्था में देख तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी थी।