Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: अपने बीमार दादा के लिए युवक बना थ्री इडियट्स का रैंचो, बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया पोता

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 08:51 PM (IST)

    एक युवक अपने गंभीर बीमार दादा को बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले आया। युवक अपने बीमार दादा को जैसे ही इमरजेंसी वार्ड तक ले जाने के लिए बढ़ा तो अस्पताल के गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। युवक ने कहा कि उसके दादा की हालत बहुत ही गंभीर है जिसके कारण वह बाइक पर बैठाकर उन्हें सीधे अंदर चला आया।

    Hero Image
    सतना जिला अस्पताल में एक युवक ने अपने बिमार दादा को बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, सतना। सतना जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसको देखकर फिल्म थ्री ईडियट्स की रैंचो की याद दिला दी। थ्री ईडियट्स फिल्म में रैंचो जैसे अपने दोस्त राजू के पिताजी को मोपेड पर बैठाकर अस्पताल में ले जाता है। वैसे ही एक वाक्या यहां देखने को मिला। दरअसल, एक युवक अपने गंभीर बीमार दादा को बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले आया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी अस्पताल का कर्मचारी है युवक

    युवक अपने बीमार दादा को जैसे ही  इमरजेंसी वार्ड तक ले जाने के लिए बढ़ा तो अस्पताल के गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। युवक ने कहा कि उसके दादा की हालत बहुत ही गंभीर है, जिसके कारण वह बाइक पर बैठाकर उन्हें सीधे अंदर चला आया। यह वाक्या शनिवार रात की है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और अब वह वायरल हो रहा है। दादा को बाइक पर सीधे अस्पताल के अंदर लेकर आने वाले युवक का नाम नीरज गुप्ता है, जो इसी अस्पताल का कर्मचारी है।

    यह भी पढ़ेंः 'भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा समय की मांग', PM Modi बोले- देश अब NEP के माध्यम से कर रहा विस्तार

    प्रबंधन कर रहा कार्रवाई करने की बात

    सतना जिला अस्पताल प्रबंधन इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है। सीएमएचओ एल के तिवारी ने कहा कि वीडियो के जरिए मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल में मरीज को लाने-ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड, स्ट्रेचर समते दूसरी जरूरी चीजों की व्यवस्था है, बावजूद इसके कोई ऐसा काम करता है तो यह ठीक नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः श्रीलंका और मॉरीशस में भी अब आप कर पाएंगे UPI से पेमेंट, PM Modi इस दिन करेंगे लॉन्च