Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewa Road Accident: ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार को 4 लोगों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:06 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर नेमार दी सवारों को कुचल दिया और मौके से भाग गया।

    Hero Image
    Rewa Road Accident: रीवा में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक  शख्स घायल भी हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर चुरहटा थाना क्षेत्र के तहत रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास सुबह करीब 10.30 बजे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर यात्रा कर रहे थे जब एक ट्रक ने उनके वाहनों को टक्कर मार दी, जबकि पुलिस ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल शामिल थी।

    संपर्क करने पर चुरहटा पुलिस थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर थे। जानकारी के मुताबिक,  एक ही परिवार के चार सवारों की मौत हो गई। मिश्रा ने कहा कि एक अन्य सवार को चोटें आईं और उसका रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया

    हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रत्यक्षदर्शी रजनीश शुक्ला ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, सवारों को कुचल दिया और मौके से भाग गया।

    उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान आशीष साकेत, शिव बहादुर साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: MP News: Maha Kumbh जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या, प्रयागराज की सीमा पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम