Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देखकर नीयत खराब हो गई', युवती के कपड़े उतरवाने वाले आरोपियों ने कबूला जुर्म; वीडियो बनाकर किया था वायरल

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:34 PM (IST)

    रीवा के पूर्वा वाटरफॉल पर 6 माह पूर्व हुई घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि कपल को देखकर उनकी नीयत खराब हो गई थी। इसलिए उन्होंने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और पैसे न मिलने पर वायरल कर दिया। आपको बता दें कि पूर्वा वाटरफॉल पर एक युवती को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया था।

    Hero Image
    6 माह पूर्व कपल के कपड़े उतरवाकर उनसे मारपीट की गई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, नई दिल्ली। रीवा के पिकनिक स्पॉट पर 6 माह पूर्व कपल के कपड़े उतरवाकर उनसे मारपीट करने और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    पकड़े जाने पर इन आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को तीनों को सिरमौर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

    कपल को किया ब्लैकमेल

    पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन वह नशे में थे। उन्होंने कहा कि कपल को देखकर उनकी नीयत डोल गई। 5 हजार रुपये मिल जाने पर उन्हें और लालच आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए युवती का बिना कपड़ों का वीडियो बना लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कपल को छोड़ने के बाद भी उन्होंने रुपयों की डिमांड की। वे उन्हें फोन पर लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।

    आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है

    जब मुंह मांगे रुपये नहीं मिले, तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

    ये है पूरा मामला

    पुलिस के मुताबिक, पीड़िता करीब 6 महीने पहले अपने दोस्त के साथ पूर्वा वाटरफॉल घूमने गई थी। यहां वह एकांत में बैठकर उससे बात कर रही थी, तभी पीछे से तीन बदमाश वहां पहुंच गए।

    बदमाशों ने कपल के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। वे उन्हें एक चट्टान के पीछे लेकर गए और जबरन कपड़े उतरवाए। इसका उन्होंने वीडियो भी बना लिया। मामले में आरोपी शारदा, मुकेश और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरू विश्वकर्मा फरार है।

    छात्र पर कार चढ़ाने की कोशिश

    वहीं रीवा में एक अन्य मामले में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। यह घटना कॉलेज गेट के सामने हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

    घटना रविवार रात की बताई जा रही है। कार चालक ने पहले बाइक सवार छात्र को टक्कर मारी। जब वहां मौजूद छात्रों ने शोर मचाया, तो कार चालक ने अपने वाहन को छात्र की ओर मोड़ दिया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

    घटना में छात्र को सामान्य चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।