Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewa News: सीधी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौत

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:34 PM (IST)

    मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चुरहट थाने के सेमरिया चौकी अंतर्गत देवनार नाला के समीप हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सीधी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सीधी। ऑटो ट्रक में जोरदार भिड़ंत चार लोगों की दर्दनाक मौत। (Photo JNN)

    जेएनएन, सीधी। रीवा के चुरहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस हादसे में प्रेमवती तिवारी (45), मां, सीता तिवारी (25), बेटी,बिट्टू तिवारी (1), नातिन और भोले तिवारी (37) की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, मोहित रावत (22), रजनीश तिवारी (46) और करीब डेढ़ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    नोट: प्रारम्भिक सूचना के आधार पर यह खबर ब्रेक की गई है, कॉपी को अपडेट किया जा रहा है।