Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: रीवा में ऑटो-रिक्शा पर पलटा ट्रक, 5 लोगों की मौत; स्नान करने प्रयागराज जा रहा था परिवार

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:42 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में सोहागी पहाड़ के पास एक दुखद घटना घटी। एक चलते ऑटो रिक्शा पर ट्रक पलटने से 5 लोगों की जान चली गई। ऑटो में 9 लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर मऊगंज के जायसवाल परिवार के सदस्य थे। वे गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    रीवा में ऑटो-रिक्शा पर पलटा ट्रक (file photo)

    जेएनएन, रीवा। Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र के एनएच 30 में ये भीषण हादसा हुआ। सोहागी पहाड़ क्षेत्र में चलते हुए ऑटो रिक्शा पर एक ट्रक गिर गया। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार 9 में से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, इनमें से ज्यादातर मऊगंज के जायसवाल परिवार के सदस्य थे। वे गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

    झाबुआ सड़क हादसे में हुई 9 लोगों की मौत

    वहीं इससे पहले कल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार रात लगभग 2:00 बजे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर ट्राले और कार में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है सीमेंट से लदा ट्रक कार पर पलट गया, इस वजह से ये हादसा हुआ था 

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।