मध्य प्रदेश: गलत दिशा में दौड़ रही जीप ट्रक से भिड़ी, आठ की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी में दो बड़े वाहनों की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं से भरा वाहन मैहर मंदिर में मुंडन कार्यक्रम में जा रहा था जब उसकी टक्कर एक ट्रक से हुई। हादसा इतना भयावह था कि घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 14 घायलों में से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जेएनएन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीधी में मुंडन कार्यक्रम के लिए मैहर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन की बल्कर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। इन घायलों में 9 लोग गंभीप रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं के वाहन में 22 लोग सवार थे। इस घटना में गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि पांच लोगों का इलाज सीधी के जिला अस्पताल में चल रहा है। यह घटना बहरी मार्ग के उपनी गांव के समीप हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।