MP News: नकाबपोश बदमाशों ने बस पर की पत्थरबाजी, हमले में एक यात्री की मौत; बस ड्राइवर बुरी तरह घायल
मध्यप्रदेश के रिवा में एक निजी बस में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। मृतक छुट्टी मनाने अपने परिवार के पास इंदौर जा रहा था। पुलिस ने बदमाशों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना में बस के ड्राइवर को भी चोट लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएनएस, भोपाल। मध्यप्रदेश से एक परेशान करने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां रीवा शहर के चोरहटा पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने अचानक एक चलती बस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक निर्दोष यात्री की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना सोमवार शाम को हुई।
बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार, मृतक पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट था जो निजी बस ऑपरेटरों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा का शिकार बन गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी), अनिल सोनकर ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवार कहीं से आए और बस की विंडस्क्रीन को नुकसान पहुंचाने के इरादे से दो पत्थरों से हमला किया।
उन्होंने बताया कि, इस घटना में बस ऑपरेटर को वित्तीय नुकसान हुआ है। यह घटना शाम करीब सात बजे रीवा से इंदौर जा रही निजी बस के बमुश्किल कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के तुरंत बाद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन नकाबपोश बाइक सवार आए और उनमें से दो ने बस पर पथराव कर दिया। इनमें से एक पत्थर सीधे ड्राइवर के पास बैठे एक यात्री हीरालाल के सिर में जा लगा। पत्थर लगने से काफी ज्यादा खून निकला और अस्पताल ले जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बदमाशों की तत्काल तलाश शुरू कर दी। सोनकर ने कहा कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज प्राप्त कर लिया गया है और स्थानीय बस ऑपरेटरों के साथ-साथ अन्य यात्रियों से पूछताछ की गई है।
छुट्टी मनाने अपने घर जा रहा था मृतक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) ने कहा, जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है। सोनकर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में ड्राइवर और बदकिस्मत यात्री को छोड़कर कोई अन्य यात्री घायल नहीं हुआ। ड्राइवर का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
बता दें, मृतक हीरालाल इंदौर का रहने वाला था और रीवा जिले के सिरमौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता था। वह छुट्टियों के दौरान अपने परिवार से मिलने के लिए इंदौर जा रहा था। पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना रीवा में रेलवे स्टेशन के पास चोरहटा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।