Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतलाम में आपसी रंजिश में खूनी खेल, नमाज पढ़कर लौट रहे युवक और उसके ताऊ पर धारदार हथियार से हमला, दो आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:11 PM (IST)

    शहर पुलिस थाना पर अली पुत्र इकबाल हुसैन ने बताया कि वह पानी का टैंकर चलाता है। शुक्रवार को वह अपने ताऊ मो. हुसैन पुत्र जमालउद्दीन निवासी हुसैन टेकरी दोनों कब्रिस्तान की मस्जिद जावरा पर नमाज पढ़ने गए थे। वहां से लौटने के दौरान मुदस्सिर पुत्र गनी हम्माल निवासी हुसैन टेकरी स्कूटी से आया और हंसिया से तीन- चार वार किए।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, जावरा। रतलाम जिले के जावरा में एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में एक युवक और उसके ताऊ पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गला रेतने की कोशिश की गई है। जिसके चलते दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रतलाम के जावरा में तालनाका से हुसैन टैकरी के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुसैन टेकरी निवासी मुहम्मद हुसैन और उनके पुत्र अली पर दो लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की दोपहर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे मुहम्मद हुसैन और उनके पुत्र अली पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मुहम्मद हुसैन का गला रेतने की भी कोशिश की। जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस घटना में मुहम्मद हुसैन को गले में गंभीर चोटें आई हैं। उनके पुत्र अली को भी हाथ में गंभीर चोट आई है।

    इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है। वहीं, घायल का उपचार सिविल अस्पताल में जारी है।

    शहर पुलिस थाना पर अली पुत्र इकबाल हुसैन ने बताया कि वह पानी का टैंकर चलाता है। शुक्रवार को वह अपने ताऊ मो. हुसैन पुत्र जमालउद्दीन निवासी हुसैन टेकरी दोनों कब्रिस्तान की मस्जिद जावरा पर नमाज पढ़ने गए थे। वहां से लौटने के दौरान मुदस्सिर पुत्र गनी हम्माल निवासी हुसैन टेकरी स्कूटी से आया और हंसिया से तीन- चार वार किए।

    इससे मो. हुसैन की गर्दन व हाथ पर गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि आरोपित मुदस्सिर हम्माल तथा मुजफ्फर पुत्र गनी हम्माल दोनों निवासी हुसैन टेकरी पर भादवि की धारा 341, 323, 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच हुसैन टैकरी पर गेस्ट हाउस को बंद करवाने के साथ अन्य बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।