MP: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पलटा बिहार पुलिस के SOG का वाहन, दो पुलिसकर्मियों की मौत; चार घायल
मध्यप्रदेश के रतलाम में ईसरथूनी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। बिहार एसओजी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद ये घटना घटी है। बिहार के गया से गुजरात के सूरत जा रहे थे बिहार पुलिस के एसओजी।
जेएनएन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गया से गुजरात के सूरत जा रहे बिहार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का वाहन पलट गया।
दो पुलिसकर्मी की मौत
इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया।
हादसा सुबह करीब 11 बजे रतलाम के ईसरथूनी के पास हुआ था। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना।
कैसे हुआ हादसा?
बता दें, एक्सप्रेस-वे से जा रहे बिहार एसओजी का वाहन स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलटी खा गया। इससे वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाहर फिका गए। हादसे में उपनिरीक्षक मुकुंद मुरारी, आरक्षक विकास कुमार की मौके पर मौत हो गई।
इस दुर्घटना में वाहन में सवार आरक्षक जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान, रंजन कुमार, संतोष कुमार को गंभीर चोट आई है। मेडिकल कॉलेज में चारों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।