Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Crime: रतलाम में थाने के सामने काट ली अपनी गर्दन, युवक के खौफनाक कदम से मचा हड़कंप

    मध्य प्रदेश में रतलाम जिले एक युवक के खौफनाक कदम से हड़कंप मच गया। युवक ने पुलिस थाने के सामने धारदार वस्तु से गर्दन काट ली और कटे हिस्से में अंगुलियां डालकर पूरा गला फाड़ लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

    By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:07 AM (IST)
    Hero Image
    युवक ने पुलिस थाने के सामने धारदार वस्तु से गर्दन काट ली

    जेएनएन, रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के ताल नगर थाने के सामने सड़क पर स्थित एक ढाबे के समीप असम के 35 वर्षीय युवक जोसेफ ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे धारदार वस्तु से गर्दन काट ली और कटे हिस्से में अंगुलियां डालकर पूरा गला फाड़ लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, असम के डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप नगर निवासी इस युवक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, लोगों ने ढाबे के बाहर सड़क किनारे जोसेफ को धारदार वस्तु से गर्दन काटते और गले से खून निकलते देखा तो घबरा गए। पुलिस पहुंची तो युवक कटे हिस्से में अंगुलियां डालकर गला फाड़ रहा था।

    पुलिस अधिकारियों, जवान व अन्य लोगों ने जैसे-तैसे उसे पकड़ा। इसी बीच एक जवान ने खून रोकने के लिए गले में गमछा लपेट दिया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।