Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratlam News: 13 साल के बच्चे की हिचकी आने के बाद मौत, कलश यात्रा में किया था हनुमान जी का अभिनय

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    रतलाम जिले के ग्राम खरवाकला निवासी मंगल डांगी पुत्र जरेलाल डांगी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन निकली कलश यात्रा में हनुमान जी का अभिनय किया था लेकिन उसकी अचानक हिचकी आकर तबीयत बिगडने के कारण मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। बता दें रविवार व सोमवार की दरमियानी रात मंगल डांगी की करीब तीन बजे अचानक तबीयत खराब हुई थी।

    Hero Image
    13 साल के मंगल की हिचकी आने के बाद हुई थी मौत

    जेएनएन, रतलाम/लूनी। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन निकली कलश यात्रा में हनुमान जी का अभिनय करने वाले रतलाम जिले के ग्राम खरवाकला निवासी मंगल डांगी पुत्र जरेलाल डांगी की अचानक हिचकी आकर तबीयत बिगडने के कारण मौत हो गई थी और मौत का कारण हार्ट अटैक माना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रविवार व सोमवार की दरमियानी रात मंगल डांगी की करीब तीन बजे अचानक तबीयत खराब हो गई और स्वजन इलाज के लिए खारवाकला के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। उसे वहां से सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। खारवाकला के सरकारी अस्पताल से उसे नागदा (उज्जैन) के एक अस्पताल में लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिस ने स्वजनों को सौंपा शव

    नागदा अस्पताल में पहंचने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और इसके बाद पुलिस ने उसके शव का खारवाकला के सरकारी असपताल में पोस्ट मॉर्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।

    मंगल कक्षा सातवीं में पढ़ता था और खुश मिजाज भी था। इसके साथ ही वह सभी से मिलजुलकर रहा करता था। वह गांव में हनुमान जी का अभिनय करने को लेकर लोकप्रिय हो गया था।

    हिचकी आने से खराब हुई तबीयत

    इस मामले में बच्चे के पिता जरेलाल डांगी ने कहा कि रात तीन बजे अचानक मंगल को हिचकी आई थी और फिर उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से खारवाकला तथा नागदा के एक अस्पताल ले गए।

    नागदा में मंगल डांडी को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हृदय से संबधित कोई बीमारी होने से उसकी मौत हुई है।