Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी के महू में भयानक सड़क हादसा, टैंकर और ट्रैवलर की टक्कर में चार लोगों की मौत; 10 घायल

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:09 AM (IST)

    मध्य प्रेदश के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी हुई टैम्पो ट्रेवलर एक टैंकर में जा घुसी जिससे टैम्पो ट्रेवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

    Hero Image
    महू में टैम्पो ट्रेवलर एक टैंकर में जा घुसी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, महू। मध्य प्रेदश के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी हुई टैम्पो ट्रेवलर एक टैंकर में जा घुसी, जिससे टैम्पो ट्रेवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में एक बाइक भी आ गई जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 4 लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में 11 लोग घायल हैं, जिसमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ट्रेवलर में सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।

    ट्रैवलर में सवार थे कर्नाटक के यात्री

    मानपुर थाने के एएसआई रवि ने जानकारी दी, '' ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। इसमें मध्यप्रदेश के सेंधवा निवासी शुभम और धरमपुरी निवासी हिमांशु की मौत हो गई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है। उनकी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।''

    पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं। घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: MP News: संयम, ज्ञान, सेवा, समर्पण और न्याय का आदर्श हैं विद्यासागर जी महाराज - सीएम मोहन यादव