Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mhow Violence: CCTV से हुई उपद्रवियों की पहचान, हिरासत में 13 लोग; भारत की जीत के बाद महू में भड़की थी हिंसा

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद इंदौर जिले के महू में देर रात जीत का जश्न मनाया गया। जीत के बाद महू में निकाले जा रहे विजयी जुलूस में पथराव और आगजनी की गई। उपद्रव करने वाले अब तक 13 को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो से 13 लोगों की पहचान की।

    Hero Image
    Mhow Violence: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद महू में रविवार रात हिंसा भड़की।(फोटो सोर्स: नई दुनिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद इंदौर जिले के महू इलाके में देर रात जमकर बवाल मचा। जीत के बाद महू में निकाले जा रहे विजयी जुलूस में पथराव और आगजनी की गई। उपद्रव करने वाले अब तक 13 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असमाजिक तत्वों ने लोगों पर की पत्थरबाजी 

    बता दें कि जैसे जश्न की रैली एक मस्जिद के पास पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। कई दुकानों में आग लगा दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो से पहचान कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

    हिंदू जागरण मंच ने आज किया बाजार बंद का आह्वान

    उपद्रव के बाद पूरी रात कलेक्टर और पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति को कंट्रोल करने में लगे रहे। सुबह शहर में स्थिति सामान्य रही, बाजार भी खुले। इधर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पथराव के विरोध में आज बाजार बंद का आह्वान किया है।

    उपद्रव की जानकारी मिलने के बाद महू सैन्य छावनी क्षेत्र में सेना भी अलर्ट हो गई थी। इसके बाद सेना की एक क्विक रिस्पॉन्स टीम विवाद वाले स्थान पर पहुंच गई थी। पुलिस के साथ सेना के जवान भी रात में चौराहों पर तैनात रहे।

    यह भी पढ़ें: MP News: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद दो समुदायों में बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद तनाव