'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी...',अमित शाह के महाकुंभ स्नान पर खरगे का तंज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाए जाने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि क्या डुबकी लगाने से रोजगार मिल जाएगा क्या पेट को खाना मिल जाएगा? खरगे ने कहा कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहे जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा नहीं लग गया।
पीटीआई, महू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो सकती है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कैमरों के सामने डुबकी लगाने की होड़ में हैं।
खरगे ने कहा कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहे जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा नहीं लग गया, हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। खरगे ने कहा कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहे जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा नहीं लग गया, हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं।
#WATCH | Indore, MP | On his address at the 'Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhan' rally in Mhow, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "We try to convey the message. It is up to the receiver (BJP) to understand that this message is for their benefit." pic.twitter.com/0smQhbr2Rs
— ANI (@ANI) January 27, 2025
'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है'
खरगे ने आगे ये भी कहा,
नरेंद्र मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता।' खरगे ने कहा, 'किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं।
खरगे ने कहा, लेकिन मुझे बताओ, जब कोई बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका बकाया नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ कर रहे हैं। वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे।
ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते। हमारी आस्था भगवान में है,लोग हर दिन घर पर पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन हमें इससे दिक्कत है। धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है।
अमित शाह ने गंगा में लगाई डुबकी
उनकी यह टिप्पणी शाह द्वारा चल रहे महाकुंभ के बीच प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद आई। कुछ शीर्ष संतों के साथ शाह ने दोपहर करीब एक बजे डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुंभ में अलग से डुबकी लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।