Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: खरगोन में पुल से 30 फीट नीचे गिरी कार, दर्दनाक हादसे में दो की मौत; छह घायल

    Khargone Road Accident जिले के ग्राम काटकूट मार्ग के समीप ग्राम बरझर के पास रात्रि 8 बजे बिना रैलिंग की पुलिया से 30 फिट नीचे गिरा चार पहिया वाहनघटना में ओंकारेश्वर जा रहे इंदौर के दो युवाओं की मौत अन्य 6 युवा घायल बड़वाह शासकीय अस्पताल में युवाओं का प्राथमिक उपचार कर इंदौर किया रैफर। जोरदार आवाज के बाद ग्रामीण दौड़े।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 08 Oct 2023 04:13 AM (IST)
    Hero Image
    स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता,खरगोन। जिले के ग्राम काटकूट मार्ग के समीप ग्राम बरझर के पास रात्रि 8 बजे बिना रैलिंग की पुलिया से 30 फिट नीचे गिरा चार पहिया वाहन,घटना में ओंकारेश्वर जा रहे इंदौर के दो युवाओं की मौत अन्य 6 युवा घायल, बड़वाह शासकीय अस्पताल में युवाओं का प्राथमिक उपचार कर इंदौर किया रैफर जोरदार आवाज के बाद ग्रामीण दौड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी गिरने के बाद कई पलटी खाई थी। ग्रामीणों ने उसे सीधा कर कांच व दरवाजा तोड़कर फंसे करीब आठ लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे। उन्होंने सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए।

    यहां चिकित्सकों ने कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ देर बाद एक अन्य युवक आकाश जाट की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि छह अन्य युवक घायल है। मृतक कुणाल व आकाश इंदौर के निवासी बताये जा रहे हैं।