MP: खंडवा में बड़ा बवाल, दो पक्षों ने एक-दूसरे पर फेंकी शराब की बोतलें; 6 लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक शराब दुकान पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फिर पत्थरबाजी हुई है। कंजर मोहल्ले में शराब ठेकेदार की दबिश टीम और मोहल्लेवासियों के बीच बड़ा विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें दो महिलाएं भी हैं शामिल।

जेएनएन, मध्यप्रदेश। कोतवाली क्षेत्र के कंजर मोहल्ले में एक शराब ठेकेदार की दबिश टीम और कंजर मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और एक-दूसरे पर शराब की बोतलें और पत्थर भी फेंके।
मोहल्ले वालों का आरोप
मोहल्ले के रहने वाले लोगों का आरोप है कि शराब ठेकेदार की दबिश टीम ने बेवजह मोहल्ले के लोगों के साथ विवाद किया। जैसे ही विवाद की सूचना खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान, मोघट थाने की पुलिस को मिली, सभी लोग मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया।
पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। इधर, पथराव की घटना में तीन से चार लोग घायल हुए, जिसमें दो महिला भी शामिल हैं। घटना पंधाना रोड कंजर मोहल्ला के पास वाइन शॉप की है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस वाले मामले की जांच कर रही है।
अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
थाने प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को बरामद कर धारा 137 (2), 87, 64 (2) (M) बीएनएस 5L/6 पीए में आरोपी करण जो पिपलानी का निवासी है, उसे गिरफ्तार किया गया। फरियादी ने थाना मूंदी पर अपराध पंजीबद्ध कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।