Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई यात्रियों से भरी बस, पिपलिया-खंडवा मार्ग पर बड़ा हादसा

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 09:23 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के पिपलिया खंडवा मार्ग पर ग्राम राजगढ़ के पास एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है लेकिन बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    पिपलिया-खंडवा मार्ग पर पेड़ से टकराई बस (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, खंडवा। पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान एक बस सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। बस में काफी यात्री सवार थे।

    पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

    गनीमत रही कि हादसे में बस सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है। बाइक सवार अर्जुन सिंह घायल हो गया है। पीपलोद थाने की डायल 100 को इस घटना के बारे में सूचना दी गई, फिर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपलोद टीआई सुरेंद्र पांडे ने बताया कि हादसा पिपलिया और खंडवा के बीच राजगढ़ ग्राम के पास हुआ। इस मामले को लेकर शुक्रवार रात तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में शिकायत नहीं की गई थी।

    MP के सिंगरौली में कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर पलटा, दो युवकों की मौत; भड़के ग्रामीणों ने ट्रक-बस फूंके