Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khandwa News: कीचड़ में फंसी शव यात्रा, ग्रामीणों ने सीइओ को वीडियो कॉल कर दिखाए हालात

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:24 AM (IST)

    खंडवा जिले की बीड़ पंचायत में ग्रामीणों को भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गांव में एक बुजुर्ग की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक शव ले जाने के लिए ग्रामीणों को घुटनों तक पानी में उतरना पड़ा क्योंकि मुक्तिधाम तक जाने का रास्ता नहीं था। ग्रामीणों ने पंचायत के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और सीइओ को वीडियो कॉल कर स्थिति से अवगत कराया।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में शव यात्रा को कीचड़ के बीच से निकाला गया।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, खंडवा। पंचायतों में भ्रष्टाचार का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।पंचायतों में हालात ऐसे है कि लोगों को मौत के बाद भी मुक्ति नहीं मिल पा रही है। मौत के बाद भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि कई पंचयतों में मुक्तिधाम खस्ताहाल पड़े है तो कई में वहां तक जाने का रास्ता नहीं है। से में ग्रामीणों को शव यात्रा में परेशानी होती है।ऐसा ही मामला बीड़ पंचायत में भी सामने आया है।

    शव ले जा रहे लोगों को  पानी में से निकलना पड़ा

    जानकारी के अनुसार गांव के राजपूत समाज बुजुर्ग गजराज सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह बीड गांव से गांव के मुक्तिधाम तक ले जाई जा रही थी। अंतिम यात्रा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल थे। शव यात्रा में शामिल ग्रामीणों और अन्य समाजजनों को घुटने-घटनों तक पानी में से निकल कर जाना पड़ा।

    मुक्तिधाम तक जाने के लिए न ही सड़क थी और ना ही रास्ता साफ था।कीचड़ भरे रास्ते में चलने पर काफी मुश्किल का सामना करते हुए लोग जैसे-तैसे आगे बढ़ रहे थे। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद जो नजारा देखा उसे देखकर शव यात्रा में शामिल लोग काफी हैरान हो गए।

     सीइओ को वीडियो कॉलिंग कर हालात से रूबरू करवाया

    ग्रामीणों को घुटने तक पानी से शव यात्रा निकालना पड़ा। इस घटना से शव यात्रा में शामिल लोगों ने पंचायत के जवाबदारी अधिकारियों पर मनमानी का लगाया लगाते हुए आक्रोश जताया और पुनासा जनपद पंचायत सीइओ को वीडियो कॉलिंग कर हालात से रूबरू करवाया।

    नजारा देखकर सीइओ ने नाराजगी जताई और ग्रामीणों को आश्वस्त किया। फोन पर बीड़ पंचायत की जांच और सचिव पर शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें- UP Politics : सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश, कार्यों में पारदर्शिता, प्राथमिकता और समयबद्धता अनिवार्य