Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khandwa Gangrape Case: खांडवा में हैवानियत की सारी हदें पार! महिला से पहले किया दुष्कर्म फिर उतारा मौत के घाट; दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:54 PM (IST)

    खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित हरि और सुनील को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की दो दिन की रिमांड मंजूर की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि बर्बरता कैसे की गई। घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। ग्रामीणों ने शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

    Hero Image
    खालवा थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, खंडवा। खालवा थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता के मामले में पुलिस ने आरोपित हरि और सुनील को सोमवार को हरसूद काे कोर्ट में पेश किया था, यहां से पुलिस काे मंगलवार तक की रिमांड मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड खत्म होने पर दोपहर में खालवा पुलिस ने दोनों आरोपितों को खंडवा कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों की दो दिन की रिमांड मिली है।उल्लेखनीय है कि खालवा थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को आदिवासी महिला के साथ दो दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

    आरोपी से की गई पूछताछ 

    पुलिस ने तत्काल आराेपितों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ में ये पता नहीं कर सकी है कि बर्बरता कैसे की गई थी, न ही घटनास्थल से ऐसी कोई वस्तु पुलिस जब्त कर पाई, जिससे महिला के निजी अंगों पर हमला किया गया हो।

    सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपित नशे में धूत होकर कुछ याद नहीं है कि बात कह रहे है।अब खंडवा कोर्ट से पुलिस को आरोपितों की दो दिन की रिमांड मिली है, इसमें पुलिस आरोपितों से आगे की पूछताछ करेगी।

    गांव में क्राइम सीन रिक्रेयट किया गया

    मंगलवार को आरोपितों को खंडवा कोर्ट लाने से पहले सुबह-सुबह गांव में क्राइम सीन रिक्रेयट करने भी पहुंची थी। गांव वालों को दूर हटाया, फिर क्रियेट किया क्राइम सीन ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह खालवा पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिसमें एसपी, एएसपी, डीएसपी, एसडीओपी सहित टीआइ और टीम के साथ घटनास्थल पर आरोपितों को लेकर गांव में पहुंचे थे।

    यहां पुलिस ने ग्रामीणों को दूर कर दिया और फोटो-वीडियो बनाने से भी इंकार कर दिया।ग्रामीणों को दूर करने के बाद पुलिस पहले घटनास्थल हरि के घर पहुंची, बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने आरोपित के स्वजन के बयान लिया।सुनील और पीड़िता के घर भी दोनों काे ले जाया गया। यहां अन्य लोगों से भी पूछताछ की।

    हरि के पिता बोले-गलत किया है तो भोगना पड़ेगा

    आरोपित हरि के पिता ने घटना के संबंध में कहा कि घटना की सूचना मिलने पर दिल दहल गया था। हमारे घर में घटना हुई है, घर में क्या हुआ था ये तो मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन बेटे ने जो भी किया वो गलत किया है, और इसकी सजा उसको मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा कि और गलत किया है तो उसे भोगना ही पड़ेगा।

    ग्रामीणों में आक्रोश कहा- सब नशे में हो रहा ग्रामीणों ने कहा कि घटना का मुख्य कारण शराब है, पूरे खालवा क्षेत्र में शराब बिक रही है।अवैध शराब के धंधे फल-फूल रहे हैं। ये सब घटनाएं भी नशे में हो रही है।

    ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि खालवा क्षेत्र में शराब बंद होनी चाहिए।ग्रामीणों ने कहा कि अब तक कि पीढ़ी तो नशे में बर्बाद हो चुकी, अब आगे बच्चों को संभालना है तो नशे पर प्रतिबंध लगाना ही होगा। आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं खालवा टीआइ जगदीश सिंधिया ने कहा कि दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया था।जहां से दो दिन की रिमांड मिली है।

    इसमें आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। अब तक की पूछताछ में क्या सामने आया सवाल के संबंध में टीआइ सिंधिया ने कहा कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है।आरोपित हरि की मां की भूमिका के संबंध में उन्होंने कहा कि मामला जांच में है, जांच जारी है, पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।

    जानिए....अब तक कब क्या हुआ

    23 मई, शादी में जाने का कहकर घर पीड़िता घर से निकली

    24 मई, सुबह वारदात हुई। 24 मई, दोपहर में पड़ोसी के घर में स्वजन को पीड़िता बेहोश मिली थी। 24 मई, शव को अस्पताल ले जाया गया।

    25 मई, शव का शार्ट पोस्टमार्टम हुआ।

    26 मई, सुबह फारेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी में शव का हुआ पोस्टमारर्टम किया था। 26 मई, इसी दिन पीएम करने वाली पैनल ने पुलिस को रिपोर्ट दी।