दूसरे पति से करा दी पहले पति की हत्या, खंडवा में सनसनीखेज वारदात; वजह जान रह जाएंगे सन्न
खंडवा जिले में फल व्यवसायी आमीन खान की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया। आमीन की पत्नी शहनाज ने अपने पहले पति अख्तर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया क्योंकि वे दोनों फिर से साथ रहना चाहते थे। शहनाज ने कमरे का दरवाजा खोलकर अख्तर को अंदर बुलाया जिसने आमीन को गोली मार दी। पुलिस ने शहनाज और अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है।

जेएनएन, खंडवा। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के बड़ा बोरगांव में मस्जिद के पास रहने वाले फल व्यवसायी आमीन खान की शुक्रवार रात घर के अंदर सोते समय सिर में गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला राजफाश किया है।
इस हत्या को आमीन की पत्नी शहनाज ने अपने दूसरे पति रहे महाराष्ट्र के अख्तर के साथ मिलकर अंजाम दिया। राजफाश इसलिए हुआ, क्योंकि म़ृतक आमीन कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर शहनाज के साथ सोया था। पुलिस को अंदेशा हो गया कि शहनाज ने ही अंदर से दरवाजे की कुंडी खोलकर हत्यारे को आने दिया।
आरोपी ने खुद बताई हत्या की वजह
शक के आधार पर पूछताछ में शहनाज और अख्तर दोनों ने कहा कि वे फिर से साथ रहना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने आमीन को मार डाला, क्योंकि वह ऐसा नहीं होने दे रहा था। पुलिस के अनुसार, करीब 10 महीने पहले ही चार बच्चों की मां शहनाज ने आमीन से तलाक लेकर अख्तर से निकाह कर लिया था और वह उसके साथ महाराष्ट्र में जाकर रहने लगी, लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद ही वह यह कहकर लौट आई कि बच्चों की वजह से आमीन के साथ ही फिर से रहना चाहती है। इसके लिए समझाबुझाकर अख्तर से उसका तलाक कराया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज कर लिया केस
चूंकि, दोबारा आमीन से निकाह में आना था, इसलिए हलाला भी कराया गया, ऐसा स्वजन का कहना है। इसके बाद से वह आमीन के साथ ही रह रही थी, लेकिन उसका संपर्क अख्तर से बना रहा। यह बात आमीन को पसंद नहीं थी, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाना का रास्ता चुना।
उन्होंने सोचा कि आमीन के बाद वे फिर साथ-साथ रह लेंगे। एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपित शहनाज बी और अख्तर सैय्यद, निवासी चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।