Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: जहर पीकर आत्महत्या मामले में पत्नी और दुष्कर्मी रिश्तेदार पर केस दर्ज, पति ने वीडियो में बयां किया था दर्द

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 04:03 PM (IST)

    मूंदी में तीन दिन पहले 37 साल के व्यक्ति की तरफ से पत्नी की बेवफाई और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार की वजह से जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने दोनो को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसका वीडियो सार्वजनिक किया था। अब इस मामले में पत्नी और दुष्कर्मी रिश्तेदार पर केस दर्ज किया गया है

    Hero Image
    खंडवा में पत्नी और दुष्कर्मी रिश्तेदार पर केस दर्ज

    जागरण न्यूज नेटवर्क, खंडवा। मूंदी में तीन दिन पहले 37 साल के व्यक्ति द्वारा पत्नी की बेवफाई और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार की वजह से जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने दोनो को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसका वीडियो सार्वजनिक किया था। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी और रिश्तेदार शिक्षक 54 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र अनोखीलाल कोठारे के विरूद्ध प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंदी निवासी व्यक्ति ने कीटनाशक पीने से पहले 19 दिसंबर को बनाए वीडियो में बताया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। यह कदम अपनी पत्नी और उसका दुष्कर्मी प्रेमलाल कोठारे की प्रताड़ना से तंग आकर उठा रहा हूं। विदित हो कि आत्मघाती कदम उठाने वाले इस व्यक्ति की पत्नी ने 20 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार और शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठरे पर दुष्कर्म का प्रकरण मूंदी थाने में दर्ज कराया था।

    पत्नी को 15 दिन पहले पीथमपुर ले गया

    बाद में न्यायालय में बयान से बदलने पर तीन दिन बाद ही आरोपित कोठारे जमानत पर जेल से बाहर आ गया था।घटना के बाद वह पत्नी को 15 दिन पहले पीथमपुर ले गया था। लेकिन प्रेमलाल कोठारे की वजह से वहां भी शांति से नहीं रह सका।

    बताया जाता है कि पत्नी की बेवफाई और आरोपित शिक्षक कोठारे द्वारा धमकाने से महिला का पति सदमे में था। आरोप है कि दुष्कर्म वाले मामले में समझौते के लिए फ्लेट दिलवाने का लालच देने के साथ ही धमकाया गया था। दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद शिक्षक कोठारे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। इधर पीड़ित के बेटे की भी तीन साल पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में उसके एक अन्य रिश्तेदार को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।

    घटना के बाद से आरोपी फरार

    दो दिन पूर्व प्रसारित मोबाइल के वीडियो में लगाए गए आरोप के आधार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर धारा 108,3(5) बीएनएस में आरोपित प्रेमलाल कोठारे निवासी वल्लभ नगर बावडीया रोड और मृतक की 32 वर्षीय पत्नी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। राजेंद्र नरवरिया, थाना प्रभारी मूंदी।