Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, एक घंटे तक चलती रही चेकिंग

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:37 PM (IST)

    इटारसी से भुसावल जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। खंडवा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों को उतारकर गहन जांच की गई लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर खंडवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वाड के साथ तलाशी अभियान चलाया। जांच के बाद ट्रेन को 1.55 बजे रवाना कर दिया गया।

    Hero Image
    सूचना के समय ट्रेन तलवड़िया रेलवे स्टेशन के पास थी।

    जेएनएन,खंडवा। इटारसी से भुसावल की ओर जा रही वाराणसी- लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस में बम होने से सूचना से रेलवे महकमें में हडकंप मच गया। ट्रेन खंडवा पहुंचने पर यात्री को कोच से उतारकर करीब एक घंटे सघन जांच की गई। जांच में कोई भी विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन क्रमांक 11072 कामायनी एक्सप्रेस के कोच एस-4, एस-5 या बी-4 ,बी-5 में बम होने की सूचना जीआरपी पुलिस खंडवा को दोपहर करीब 12.42 बजे भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम से मिली थी। इस पर जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने तत्काल आरपीएफ,सिटी पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी।

    सूचना के समय ट्रेन तलवड़िया रेलवे स्टेशन के पास थी। ट्रेन खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर पहुंचते ही जीआरपी,आरपीएफ, कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने डाग स्क्वाड की मदद से ट्रेन की जांच शुरू की। बताए गए कोच में कुछ नहीं मिलने पर सभी कोच की जांच की गई।

    दोपहर करीब 1.55 बजे रवाना हुई ट्रेन

    इस दौरान एक लावारिस बैग मिलने पर बम निरोधक दस्ते व प्रशिक्षित डाग की मदद से तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। जांच के चलते करीब एक घंटे तक ट्रेन खंड़वा स्टेशन पर रोकनी पड़ी। बम या अन्य कोई सामग्री नहीं मिलने से सभी राहत मिली। इसके बाद ट्रेन को भूसावल की ओर दोपहर करीब 1.55 बजे रवाना किया गया।

    जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि जलगांव कंट्रोल रूम को कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना फोन पर मिली थी। उन्होंने यह जानकारी औरंगाबाद कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन इस दौरान भोपाल रेल मंडल में होने से सूचना से भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम को अवगत करवाया गया। भोपाल से हमे ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। तत्काल आरपीएफ ,सिटी पुलिस और स्टेशन मास्टर को अवगत करवाया गया। ट्रेन की जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें: BJP: सार्वजनिक बयानबाजी के गुर सीखेंगे भाजपा के सांसद-विधायक, पार्टी देगी प्रशिक्षण