राजीउद्दीन ने राजीव बनकर युवती से की दोस्ती... डेढ़ महीने बाद सामने आई असलियत, मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक युवती इंटरनेट मीडिया पर धोखे की शिकार हुई है। डेढ़ महीने से युवती के साथ युवक पहचान बदलकर रह रहा था। सोशल मीडिया पर राजीव बन कर की थी दोस्ती बाद में निकला राजीउद्दीन।

झाबुआ, न्यूज़ डेस्क। इंटरनेट का चलन बढ़ने के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक युवती इंटरनेट मीडिया पर धोखे की शिकार हुई है।
दरअसल युवती की सोशल मीडिया पर दोस्ती बैंगलूर में रह रहे राजीव नाम के एक शख्स से होती है, इसके बाद युवती बिना किसी को बताए युवक के पास पहुंच जाती है। इसके बाद ये दोनों एक किराए के मकान में करीब डेढ़ महीने साथ रहते हैं। अब युवती ने इस दौरान अपने साथ दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके साथ नाम बदलकर रहने की भी बात सामने आई है।
एक साल तक युवती से युवक ने छुपाई पहचान
थांदला के एसडीओपी रवीन्द्र राठी ने बताया कि युवक उसके साथ डेढ़ महीने से अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। युवक का असली नाम राजीव न होकर राजीउद्दीन है जो कि असम का रहने वाला है। जब इस बात का पता युवती को चला तो उसके होश उड़ गए। बाद में घर आकर इस बात की जानकारी युवती ने अपने स्वजनों को दी है। हालांकि, इससे पहले 10 फरवरी को युवती के स्वजनों की ओर से गुनशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।
इसके बाद पुलिस थाने में पूरा मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ धारा 366, 372-2 एन एससीएसटी एक्ट 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।