Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: झाबुआ में कुत्तों संग हैवानियत की हदें पार, भाजपा नेत्री पर भौंक रहे दो कुत्तों की पीट-पीटकर हत्या

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:54 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पर भौंकना दो कुत्तों को भारी पड़ गया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने दोनों को घेर लिया और लाठियों से पीटकर मार डाला। इनमें एक मादा श्वान गर्भवती थी। दोनों कुत्तों को मौत के घाट उतारे जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। झाबुआ के थांदला नगर में वार्ड 11 में घटना 18 जून की है।

    Hero Image
    भाजपा नेत्री पर भौंक रहे दो कुत्तों की पीट-पीटकर हत्या

     जेएनएन, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पर भौंकना दो कुत्तों को भारी पड़ गया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने दोनों को घेर लिया और लाठियों से पीटकर मार डाला। इनमें एक मादा श्वान गर्भवती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों कुत्तों को मौत के घाट उतारे जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ और लोगों ने रोष जताया तो भाजपा नेत्री ने सफाई में कहा कि उन्होंने उन्हें मार डालने के इरादे से नगर परिषद को शिकायत नहीं की थी। वह चाहती थीं कि उन्हें पकड़कर आबादी से दूर छोड़ दिया जाए।

    झाबुआ के थांदला नगर में वार्ड 11 में घटना 18 जून की है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भूमिका सोनी अपने स्वजन के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थीं। इस दौरान दो कुत्तों ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। संतुलन बिगड़ा तो वह मोटर साइकिल गिर गईं। इससे नाराज भाजपा नेत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों से शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।