Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी: झाबुआ में कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्राला, 9 लोगों की मौत; शादी से लौट रहा था परिवार

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:28 AM (IST)

    झाबुआ जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बुधवार रात निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर ट्राले और कार में टक्कर हो गई। मृतकों में आठ लोग थांदला के समीप शिवगढ़ महुदा के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    एमपी के झाबुआ में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत (फोटो-जागरण)

    जेएनएन, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बुधवार रात लगभग 2:00 बजे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर ट्राले और कार में टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में आठ लोग थांदला के समीप शिवगढ़ महुदा के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं एक और मृतक शिवगढ़ के पास के गांव का बताया जा रहा है। इस हादसे की जांच की जा रही है।

    कैसा हुआ हादसा?

    झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक टूटी-फूटी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक कार पर पलट गया।

    बता दें कि ट्रक जब कार पर पलटा, तब वह सीमेंट से लदा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब 2 बजे हुई जब एक ही परिवार के पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे।