Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: श्मशान घाट से शव को वापस ले आई पुलिस, कराया पोस्टमार्टम; बेटे ने इस बात का जताया संदेह

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:06 AM (IST)

    जबलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को स्वजन और पड़ोसी मृतक के शव को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को जब्त करके अपने साथले गई। वहीं बेटे की प्रतीक्षा किए बिना अंतिम संस्कार कराने की हड़बड़ी करने पर हेमंत को पिता की मौत पर संदेह हुआ।

    Hero Image
    श्मशान घाट से शव को वापस ले आई पुलिस, कराया पोस्टमार्टम (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को स्वजन और पड़ोसी मृतक के शव को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को जब्त करके अपने साथ ले गई। अचानक पुलिस की कार्रवाई से लोग सकते में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में रह रहा है मृतक का बेटा

    कुछ लोगों ने विरोध किया। तब पुलिस ने मृतक के उत्तर प्रदेश में रहने वाले पुत्र की ओर से संदेह व्यक्त करने की जानकारी दी। महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पानी की टंकी के पास रहने वाले निवासी कृष्णा सोमी (55) की गुरुवार को मौत हो गई। वह यहां पर अपने बहन पुष्पा पिल्ले के साथ लगभग आठ वर्ष से रह रहे थे।

    कृष्णा का पुत्र हेमंत और पुत्री राधिका उत्तर प्रदेश के आगरा में रहते है। उन्हें बुआ के माध्यम से पिता की मौत की जानकारी मिली। जिस समय घटना हुई हेमंत किसी काम से नासिक गए हुए थे।

    बेटे के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आरंभ कर दी

    पिता की मौत की सूचना मिलते ही वह जबलपुर के लिए चल पड़े। उनके पहुंचने के पूर्व ही स्वजन और पड़ोसियों ने उनके पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आरंभ कर दिया। शव को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए।

    पिता मौत पर बेटे को हुआ संदेह

    प्रतीक्षा किए बिना अंतिम संस्कार कराने की हड़बड़ी करने पर हेमंत को पिता की मौत पर संदेह हुआ। उन्होंने अधारताल पुलिस से संपर्क किया और पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच करने बोला। इस पर पुलिस कर्मी सुहागी स्थित श्मशान घाट पहुंचे।

    पुलिस अर्थी उठाकर साथ ले गई

    अर्थी से शव को उठाकर अपने साथ ले गए। मेडिकल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव स्वजन को सौंपा गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामला स्पष्ट होगा।