Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP में पहली बार नवजात बच्ची को किया एयरलिफ्ट, दिल में छेद, इलाज के लिए भेजा मुंबई

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 02:50 PM (IST)

    जबलपुर के सिहोरा में जन्मी एक नवजात बच्ची के दिल में छेद था। उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से मुंबई भेजा गया। यह प्रदेश में पहली बार हुआ है जब इतने छोटे शिशु को एयरलिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने बच्ची के जल्द से जल्द इलाज की सलाह दी थी।

    Hero Image

    एयर एंबुलेंस (सांकेतिक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र के जबलपुर में सिहोरा निवासी एक परिवार में तीन दिन पहले जन्मी बच्ची के दिल में छेद है। उसे बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा गया। मुंबई के नारायणा अस्पताल में उसकी सर्जरी होगी। गुरुवार दोपहर करीब 1:15 पर दिल्ली से एयर एम्बुलेंस डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंची। जहां से परिवार के साथ बच्ची को मुंबई के लिए उपचार हेतु भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने छोटे शिशु को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने का प्रदेश में यह पहला मामला है। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा सहित चिकित्सक व सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि बच्ची की बीमारी पता चलने पर बुधवार को गुरुनानक जयंती की छुट्‌टी के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऑफिस खोला गया और डेढ़ घंटे में कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।

    जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ

    जानकारी के अनुसार जिले के सिहोरा में रहने वाले सत्येंद्र दाहिया की पत्नी शशि दहिया ने सोमवार दोपहर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। डाक्टर ने दोनों बच्चों की जांच की तो पता चला कि लड़का तो पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन बच्ची के दिल में छेद है। डाक्टरों ने उसे मुंबई में इलाज कराने की सलाह दी। डाक्टरों ने कहा- जल्द इलाज न मिला तो उसकी जान जा सकती है। यह सुनते ही पिता सकते में आ गए।

    बच्ची की जान बचाने के लिए उन्हें न सिर्फ दस्तावेज तैयार कराने थे, बल्कि इलाज के लिए नवजात को मुंबई भी ले जाना था। परेशान पिता ने राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला से बात की। उन्हें बताया कि बच्ची के दिल में डॉक्टर ने छेद होना बताया है।

    ऐसे आगे बढ़ी प्रक्रिया

    आरबीएसके के तहत जितने भी दस्तावेज और बच्ची के इलाज से संबंधित कागज लगने थे, उसे तैयार करने के बाद सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में सीएमएचओ आफिस पहुंच गए। जहां उनके साइन होने के बाद बच्ची के इलाज को लेकर सारे दस्तावेज तैयार हुए। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डा. विनीता उप्पल और श्रेय अवस्थी ने एयर एंबुलेंस के लिए अधिकारियों से बात करते हुए दस्तावेज तैयार कराए। इस तरह गुरुवार को एयरलिफ्ट कर मुंबई के नारायणा अस्पताल ले जाने का रास्ता सुगम हुआ।