Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के सिवनी में सहायक गुणवत्ता नियंत्रक 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:36 PM (IST)

    सिवनी जिले के धनौरा में, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक मुकेश परमार को 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सिवनी जिले के धनौरा विकासखंड मुख्यालय स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन कार्यालय के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक मुकेश परमार को 15000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता सुरेंद्र जैन ने बताया कि उनका वेयरहाउस नाईपिपरिया गांव में है, जिसे धान खरीदी केंद्र बनाया गया था। जैन के अनुसार, सरकारी वेयरहाउस के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक मुकेश परमार की अन्य वेयरहाउस संचालकों से मिलीभगत थी। परमार उनके वेयरहाउस में सुविधाओं के अभाव की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर रहे थे।

    जैन ने मुकेश परमार से कमियों को नोटिस जारी कर बताने को कहा था, ताकि वे सुधार कर सकें। हालांकि, परमार ने इस मामले में कोई कार्रवाई न करने के एवज में 25,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में वह 15 हजार लेने के लिए मान गया।

    सुरेंद्र जैन ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की। शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को शिकायतकर्ता ने जैसे ही आरोपी को धनौरा स्थित उसके कार्यालय में रिश्वत के 15,000 रुपये थमाए, लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

    दर्ज किया प्रकरण

    आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)बी, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त के कार्रवाई दल में निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया व स्टाफ शामिल रहा।