Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर में दिनदहाड़े लूट, बैंक मैनेजर की कनपट्टी पर कट्टा रखकर 12 किलो सोना और 5 लाख कैश लेकर भागे लुटेरे

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    जबलपुर में दिनदहाड़े स्माल फाइनेंस बैंक में लूट हुई। कट्टे के दम पर बदमाशों ने 12 किलो सोना और लाखों की नकदी लूटी। घटना सिहोरा स्थित खितौला की है जहाँ बैंक खुलने के बाद बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और नाकाबंदी कर दी गई है।

    Hero Image
    जबलपुर में बैंक लूटकर भागे बदमाश। फाइल फोटो

    जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। कुछ बदमाशों ने कट्टे के दम पर स्माल फाइनेंस बैंक (इसाफ बैंक) में लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक से 12 किलो सोना समेत लाखों की नकदी लूटी और मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना जबलपुर के सिहोरा स्थित खितौला की है। बदमाशों ने बैंक खुलने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका समेत सभी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने किया रिहा, 200 से ज्यादा लोगों को लिया था हिरासत में

    2 बाइक पर आए 5 बदमाश

    जानकारी के अनुसार, इस लूटपाट में कुल 5 लोग शामिल थे। रोज की तरह सुबह 9:30 बजे बैंक खुला। कर्मचारियों ने बैंक का कामकाज शुरू ही किया था कि, 2 बाइक पर पांच बदमाश मौके पर आ धमके। सभी ने अपना चेहरा छिपा रखा था और उनके हाथों में कट्टा था।

    12 किलो सोना और लाखों की नकदी लूटी

    बदमाश कट्टे की नोक पर बैंक में घुसे और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उन्होंने मैनेजर की कनपट्टी पर कट्टा रखा और उसे जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम खोलने का आदेश दिया। स्ट्रांग रूम खुलते ही उन्होंने 12 किलो सोना समेत 5 लाख रुपये नकद लिया और कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

    पुलिस ने शुरू की तलाश

    पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जबलपुर में चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी गई है। पलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उनका चेहरा ढका होने के कारण आरोपियों की शिनाख्त करना काफी मुश्किल हो गया है।

    यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामे पर सरकार का बड़ा फैसला, मानसून सत्र खत्म होने से पहले उठाएंगे ये अहम कदम