Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर में कैंट एरिया की तस्वीर लेते हुए 2 युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

    भारत और पाकिस्तान के बीच हमले जारी हैं। इसी दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एमपी पुलिस ने जबलपुर के कैंट एरिया से 2 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवक सैन्य इलाके की तस्वीरें खींच रहे थे। भारत-पाक तनाव के बाद सभी सैन्य इलाकों में पहले से ही हाई अलर्ट जारी किया गया है।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 10 May 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट में फोटो खींचते हुए 2 युवक गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जबलपुर, पीटीआई। भारत और पाकिस्तान क बीच तनाव के हालात बने हुए हैं। इसी कड़ी में सीमा पर भी सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। पाकिस्तान जानबूझकर न सिर्फ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी कर रहा है बल्कि भारतीय सैन्य ठिकानों को भी निशाना बना रहा है। इसी बीच पुलिस ने जबलपुर में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मिलिट्री एरिया में तस्वीरें खींच रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने आज यानी शनिवार को 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्ध जबलपुर में सेना के इलाके में घूम घूम कर तस्वीरें खींच रहे थे।

    यह भी पढ़ें- India-Pak Tension: तुरंत मदद को दौड़ पड़ेंगी टीमें, DM ने बनाया प्लान; युद्ध हुआ तो कितना तैयार है मेरठ?

    हाई अलर्ट जारी

    बता दें कि भारत और पाकिस्तान हमले के कारण देश के सभी मिलिट्री एरिया और संवेदनशील जगहों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सेना के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। इसी बीच जबलपुर में दो युवकों को सैन्य इलाके की तस्वीरें लेते हुए देखा गया था, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा।

    फोन में मिली फोटो

    जबलपुर पुलिस के अधिकारी SHO उदयभान बागड़ी ने बताया कि पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक मोहम्मद जुबैर और 22 वर्षीय युवक इरफान को गिरफ्तार किया है। दोनों को मिलिट्री पुलिस ने हिरासत में रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों के फोन में कैंट की कई तस्वीरें भी देखने को मिली हैं।

    SHO उदयभान के अनुसार,

    दोनों संदिग्धों ने पुलिस को बताया कि वो बिना किसी वजह के तस्वीरें खींच रहे थे। इसके पीछे उनकी कोई गलत मंशा नहीं है। हालांकि, वो अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

    पहलगाम आतंकी हमले से बिगड़े हालात

    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन से हमले करने की कोशिश की है, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Live India-Pakistan Conflict: पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल के साथ की बैठक, CDS समेत तीनों सेना प्रमुख भी रहे मौजूद