Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल ट्रेन में CRPF महिला जवान की राइफल मैगजीन चोरी! 24 घंटे में तीन चोर गिरफ्तार, 35 कारतूस बरामद

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 07:41 PM (IST)

    बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही सीआरपीएफ महिला जवान की राइफल मैगजीन कटनी स्टेशन पर चोरी हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 35 कारतूस बरामद किए। घटना के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपियों को पकड़ा। फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है, जिनसे बाकी कारतूस बरामद होने की उम्मीद है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रहीं CRPF की महिला जवान की राइफल की दो मैगजीन कटनी स्टेशन आउटर पर चोरी होने का मामला सुलझ गया है। जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 24 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 35 कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि पांच कारतूस अभी भी गायब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना 21 नवंबर की रात उस समय हुई, जब इलेक्शन ड्यूटी स्पेशल ट्रेन लमतरा और आधारकाप के बीच आउटर पर कुछ देर के लिए रुकी। इसी दौरान CRPF महिला बटालियन की जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर और उनकी साथी हिरल बेन की सीट पर रखे मैगजीन पाउच बदमाशों ने चुरा लिए, जिनमें कुल 40 कारतूस थे। कटनी स्टेशन पहुंचते ही चोरी का पता लगा और महिला जवानों ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित की गई। एएसपी रेल भावना मरावी, डीएसपी अंकिता सुल्या, आरपीएफ डिप्टी कमांडेंट बीपी कुशवाहा और सीएसपी नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में टीम ने लगातार सर्चिंग की। आउटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और घटनास्थल के पास खाली मैगजीन पाउच बरामद हुए।

    जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आधारकाप इलाके के अपराधियों पर फोकस किया। संदिग्धों की पहचान के बाद अजय उर्फ अजना निषाद, अजय उर्फ अज्जू निषाद और लकी निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनके तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

    पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद बचे हुए पांच कारतूस भी बरामद कर लिए जाएंगे। पकड़े गए तीनों बदमाशों से पूछताछ जारी है।