Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News: महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख रुपये, बच्चे के नाम पर कराई पचास हजार की FD

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 03:00 AM (IST)

    मप्र में प्रशासन ने भिखारियों के खिलाफ विशेष गिरफ्तारी अभियान चला रखा है और इस अभियान में प्रशासन ने एक महिला को गिरफ्तार किया। इस महिला ने भीख मांग कर ढाई लाख रुपये जुटाए हैं। बता दें कि भिक्षा मांगने वाली महिला को महिला बाल विकास विभाग ने परदेशीपुरा के भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में रखा है और उसने भीख मांगकर महिला ने ढाई लाख रुपये जुटाए थे।

    Hero Image
    महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख रुपये (फाइल फोटो

    जेएनएन, इंदौर। Women Beggar Arrested: भिखारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मप्र में प्रशासन ने एक महिला को गिरफ्तार किया और इसने भीख मांग कर ढाई लाख रुपये जुटाए थे। भिक्षा मांगने वाली महिला को महिला बाल विकास विभाग ने परदेशीपुरा के भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि महिला राजस्थान की रहने वाली है। बता दें कि भीख मांगकर महिला ने ढाई लाख रुपये जुटाए थे और उसमें से 50 हजार रुपये की बच्चे के नाम पर एफडी भी करवा रखी थी।

    काउंसलिंग में महिला ने ये बताया

    जब इस महिला की काउंसलिंग करवाई गई तो इस महिला ने बताया कि राजस्थान में इसके गांव से करीब 100 से ज्यादा लोग भीख मांगने के लिए आए थे और जब प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाती है तो ये एक या दो दिन के लिए छुप जाते हैं।

    महिला के गिरफ्त में आने के बाद राजस्थान से इसके साथ आए भिक्षावृति में लिप्त लोग पलायन कर गए हैं और इस महिला का पति भी दो बच्चों को लेकर राजस्थान जा चुका है। इस महिला के पति ने गुजारिश की है कि महिला को छोड़ दिया जाए और वो अब भिक्षावृति नहीं करेगी।