Suicide: इंदौर में 8 मंजिला इमारत से युवती ने कूदकर दी जान, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
इंदौर में नए साल का जश्न मनाने के बाद इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र स्थित एक मल्टी की आठवीं मंजिल से कूदकर युवती ने अपनी जान दे दी। युवती के पास से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

इंदौर, ऑनलाइन डेस्क। नए साल 2023 का आगाज हो चुका है। पूरा संसार नए साल के जश्न मनाने में शुमार है। हालांकि हर साल की तरह इस वर्ष भी नए साल पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इस दिन पर भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इंदौर में नए साल का जश्न मनाने के बाद इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र स्थित एक मल्टी की आठवीं मंजिल से कूदकर युवती ने अपनी जान दे दी। उसका शव लहूलुहान हालत में मल्टी की तलमंजिल पर पड़ा मिला था जब लोगों ने देखा तो वह सभी युवती को बचाने के लिए दौड़े लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से युवती के शरीर से काफी खून बह चुका था जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि मल्टी में रहने वालों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी थी। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली वह तुरंत मौके पर पहंची और पुलिस ने शव को बरामद किया। इसके बाद उन्होंने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है।
8वीं मंजिल से कूद कर दी जान
तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम प्रथमा पिता पृथ्वी चौकसे है। वह इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में रहती थी और दो दिन पहले ही तुकोगंज स्थित गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाली अपनी सहेली के पास आई थी। इस मल्टी के फ्लैट नंबर 209 में प्रथमा की दो सहेलियां किराए पर पहले से ही रहती हैं। सहेली ने प्रथमा की मौत के बारे में बात करते हुए बताया कि प्रथमा रात को सो गई थी। लेकिन इसके बाद रात तीन बजे फिर नींद खुली तो तीनों सहेलियां बात करने लगे। इसके बाद उन लोगों की नींद लग गई। लेकिन बाद में हमें यह मालूम चला की प्रथमा ने आंठवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। प्रथमा की मौत की खबर सुनकर हमें जरा भी विश्वास नहीं हुआ। सहेलियों ने कहा कि प्रथमा की बातों से हमें पता ही नहीं चला कि उसे किसी तरह का तनाव था।
यह भी पढ़े: Fact Check: PM मोदी और उनकी मां हीराबेन की यह तस्वीर उनके सीएम बनने से पहले की है
साप्टवेयर इंजीनियर थी प्रथमा
प्रथमा एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। प्रथमा की मां भी पेशे से एक डॉक्टर हैं। पुलिस को जांच में मालूम चला कि प्रथमा शनिवार रात वह नए साल के मौके पर आयोजित की गई पार्टी में भी शामिल भी हुई थी। पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तीन पेज के इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। बता दें कि यह पूरी घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे की है। पुलिस सुसाइड करने के पीछे की वजह को जानने में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।