Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन में 9 साल की बच्ची से दरिंदगी, दुष्कर्म में नाकाम होने पर मोगरी से पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 12:46 PM (IST)

    उज्जैन के खचरौद में एक 9 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी रियाज शेख ने बालिका का मुंह बांधकर मोगरी से पीटा। पुलिस ने 3 ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। उज्जैन जिले में खचरौद थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने नीयत खराब होने पर 9 वर्षीय बालिका से जबरदस्ती करने की कोशिश की। चिल्लाने पर उसने मासूम का मुंह थैली से बांधकर मोगरी से बेरहमी से पीटकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार शाम घटना के 36 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 9 वर्षीय बालिका शनिवार शाम मां के साथ अपनी नानी के घर जूना शहर आई थी। शाम 4 बजे मां सामान खरीदने बाजार चली गई और बच्ची वहां पर रुकी थी। इसके बाद बालिका गायब हो गई थी। सूचना मिलने पर स्वजन ने तलाश शुरू की। डेढ़ घंटे बाद बालिका रियाज शेख के सूने बाड़े में मिली। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और सिर व मुंह पर चोट के निशान थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई।

    मालीपुरा स्थित निवास पर शव को लाते समय स्वजन सहित समाजजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी व को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर मदार छल्ला मस्जिद के पास ही ताबूत रखकर रास्ता जाम कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें बनाकर जांच प्रारंभ कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। रियाज पुत्र शब्बीर खां ने हत्या करना स्वीकारा।

    आरोपी ने किया गुमराह, खुद अस्पताल ले गया

    एसडीओपी बेछोटे ने बताया कि रियाज के बाड़े में बालिका अकेली खेल रही थी। रियाज काम से लौटने के बाद दरवाजा खोलकर बाड़े में घुसा तो बच्ची को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और जबरदस्ती करने की कोशिश की। बालिका चिल्लाई तो उसे जोरदार धक्का दे दिया। जिससे उसका सिर पेड़ से टकरा गया। इसके बाद रियाज ने मासूम का मुंह थैली से बांधकर, कपड़े धोने की मोगरी से माथे पर मारा। फिर बाड़े का दरवाजा बंद कर वहां से चला गया।

    थोड़ी देर के बाद आरोपी ने दरवाजा खोलकर लोगों को बताया कि बच्ची यहां पर बेहोश पड़ी है। वह उसे अस्पताल ले गया और उसके माता-पिता को खबर दी। पुलिस ने घर के समीप लगे कैमरे से आरोपी का आने जाने का समय देखकर उसे चर्चा की तो उसने पूरी वारदात कबूल की।

    साक्ष्य मिटाने की कोशिश

    घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस अधिकारी एक्शन में आ गए थे। एसडीओपी ने पुलिस की चार टीमें घटित की है। अलग-अलग टीमें घटनास्थल से लेकर पूरे इलाके में बारhकी से अलग-अलग बिंदुओं से जांच में जुट गईं। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे के लगभग घटनास्थल पर उज्जैन से डाग स्क्वॉड एवं फारेंसिक टीम पहुंची और जांच की। बताया जा रहा है कि बाड़े में देर रात एक प्लास्टिक के थैले को जलाया गया है। वहीं, खून के निशान भी मिटाने के प्रयास किए गए हैं।