Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: धार में बड़ा सड़क हादसा, बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर LPG टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 07:52 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के बदनावर क्षेत्र में निर्माणाधीन उज्जैन -बड़नगर फोरलेन पर बुधवार रात ग्राम बामनसुता के पास दो वाहनों की टक्कर में करीब 8 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मृतक मंदसौर और रतलाम जिले के बताए जा रहे हैं। गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया। रात 12 बजे तक घायल अस्पताल लाए गए।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर देर रात दो वाहनों में भिड़ंत, 8 लोगों की मौत

     संवाददाता, धार। बड़नगर फोरलेन पर ग्राम बामनसुता के पास तीन से तीन वाहनों की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, तथा तीन गंभीर घायल हो गए। हादसे में वाहनों से घायलों और मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई तथा 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल ने रतलाम ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन घायलों को रतलाम रेफर किया गया

    घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मरने वाले मंदसौर जिले के बताया जा रहा हैं। तीन गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया। जिसमें एक की रास्ते में मौत हो गई, जिसे वापस यहां सिविल हॉस्पिटल लाया गया। मृतकों को शुरुआत में शिनाख्त नहीं हो पाई, इसलिए उनके फोटो खिचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। एक सूचना मिलने पर एसडीएम दीपक चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव समेत बड़ी संख्या में जमा हो गए।

    मृतकों में दो की शिनाख्त हो गई

    सूत्रों के मुताबिक एलपीजी टैंकर राग साइड से था जिससे एक पिकअप और कार की भिंडत हो गई। मृतकों के गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किए जाएंगे। मृतकों में दो की शिनाख्त हो पाई है। गिरधारी माखीजा निवासी मंदसौर एवं अनिल व्यास रतलाम जिला के बताए गए है।