Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुंह मांगा नेग नहीं मिलने पर विदेशी नस्ल की बिल्ली उठा ले गए किन्नर, पुलिस ने मामला किया दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 07:21 AM (IST)

    इंदौर के सूर्यदेव नगर में सोमवार को मुंह मांगा नेग नहीं मिलने पर किन्नरों ने खूब हंगामा किया। वहीं किन्नर विदेशी नस्ल की पालतू बिल्ली ले गए। पुलिस ने शिवाजीनगर (परदेशीपुरा) के पलक और बाला किन्नर को चिह्नित किया है। सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी ने यह शिकायत दर्ज करवाई। किन्नरों ने बेटी होने पर परिवार के लिए दुआ मांगी और खुशी जताई।

    Hero Image
    मुंहमांगा नेग नहीं मिलने पर घर से पालतू बिल्ली ले गए किन्नर।(फोटो सोर्स: जागरण)

    इंदौर, जेएनएन। इंदौर के सूर्यदेव नगर में सोमवार को मुंह मांगा नेग नहीं मिलने पर किन्नरों ने खूब हंगामा किया। जाते-जाते विदेशी नस्ल की पालतू बिल्ली ले गए। पीड़ित परिवार ने किन्नरों पर चोरी का आरोप लगाकर द्वारकापुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को किन्नरों का समूह रुचिका के घर पहुंचा

    पुलिस ने शिवाजीनगर (परदेशीपुरा) के पलक और बाला किन्नर को चिह्नित किया है। सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी ने यह शिकायत दर्ज करवाई। रुचिका की छोटी बहन कृतिका की दो महीने पूर्व उज्जैन में डिलीवरी हुई है। स्वजन उसे इंदौर लेकर आ गए थे। सोमवार को किन्नरों का समूह रुचिका के घर पहुंचा और नेग की मांग की।

    किन्नर 51 हजार रुपये मांग रहे थे

    किन्नरों ने बेटी होने पर परिवार के लिए दुआ मांगी और खुशी जताई। घर के बाहर ढोलक बजाकर गाने भी गाए। बच्ची को गोद में लेकर नाचे। रुचिका ने पुलिस को बताया कि किन्नर 51 हजार रुपये मांग रहे थे। उसने कहा कि बहन का ससुराल उज्जैन है। हमारे लिए तो बच्ची मेहमान के रूप में आई है।

    किन्नर जिद पर अड़ गए और अभद्रता करने लगे। रुचिका की मां भारती ने उनको ढाई हजार रुपये दे दिए। मुंहमांगा नेग नहीं मिलने पर किन्नर उनके घर से पालतू बिल्ली ले गए। बिल्ली विदेशी नस्ल (पर्सीन) की बताई गई है। उसको 20 हजार रुपये में खरीदा था।