Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REEL के जुनून ने छीन ली जिंदगी, देवास में दो किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:33 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के देवास जिले में रील बनाने के दौरान दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इंदिरा नगर–बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर ...और पढ़ें

    Hero Image

    देवास में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रदेश के देवास शहर में देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर रील बनाना दो किशोरों की मौत का कारण बन गया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर नाले के पास मंगलवार शाम 17 वर्षीय दो किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान दोनों ट्रैक पर एक के बाद एक दो एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरीं, जिसके चलते दोनों किशोर कुछ समझ नहीं पाए। दोनों की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। हादसे के पूर्व नौ किशोर वहां कैटरिंग मजदूरी से संबंधित काम की बातचीत के सिलसिले में पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच इनमें से दो किशोर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। तभी वहां से दो ट्रेनें धड़धड़ाते हुए गुजरीं और दोनों किशोर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान विकास नगर निवासी आलोक मालवीय और शंकर नगर निवासी सन्नी योगी के रूप में हुई है।

    dewas two youth died R 2157

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय हुई जब मालवा एक्सप्रेस इंदौर की ओर जा रही थी, जबकि नर्मदा एक्सप्रेस देवास की ओर आ रही थी। इस दौरान दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो रील बना रहे थे। अचानक दोनों ट्रैक पर ट्रेन आने से दोनों कुछ समय नहीं पाए और चपेट में आ गए। जिस समय हादसा हुआ, इनके अन्य साथी भी पास ही थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए।